अध्याय 11. महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आंदोलन
PYQ Solutions
- शुरुआत: 8 अगस्त 1942 को मुंबई में गांधीजी ने "करो या मरो" के नारे के साथ आंदोलन शुरू किया, जिसे अगस्त क्रांति भी कहते हैं।
- तत्काल गिरफ्तारी: 9 अगस्त को गांधीजी सहित सभी प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे आंदोलन नेतृत्वविहीन हो गया।
- जन-आक्रोश: नेताओं की गिरफ्तारी से जनता में भारी गुस्सा फैला; हड़तालें, जुलूस, और तोड़फोड़ (रेलवे लाइनें, टेलीफोन) शुरू हो गई, जो स्वतःस्फूर्त थीं ।
- आंदोलन का स्वरूप और प्रगति
- भूमिगत गतिविधियाँ: जयप्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं ने भूमिगत रहकर आंदोलन चलाया, उषा मेहता ने कांग्रेस रेडियो चलाया।
- समानांतर सरकारें: सतारा (महाराष्ट्र) और मिदनापुर (बंगाल) जैसे जिलों में "प्रति-सरकारें" बनीं, जो अपनी व्यवस्था चलाने लगीं।
- व्यापक भागीदारी: इसमें छात्रों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं (जैसे अरुणा आसफ अली, मतंगिनी हाजरा) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
- ब्रिटिश प्रतिक्रिया: अंग्रेजों ने सख्त रवैया अपनाया, हजारों गिरफ्तारियां हुईं और आंदोलन को दबाने में एक साल से ज़्यादा लगा।
- निष्कर्ष और प्रभाव
- आंशिक सफलता: आंदोलन अपने तात्कालिक लक्ष्य (तत्काल स्वतंत्रता) में पूरी तरह सफल नहीं हुआ, लेकिन इसने जनता को संगठित किया।
- स्वतंत्रता की नींव: इसने अंग्रेजों को यह एहसास कराया कि भारतीयों को अब रोकना मुश्किल है और वे 1947 में भारत छोड़ने के लिए मजबूर हुए, इस आंदोलन ने उस प्रक्रिया को तेज किया।
- राष्ट्रीय एकता: इसने देश भर में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना पैदा की।
प्रश्न 5. गाँधी जी द्वारा 1947 ई० में दंगों के दौरान सदभावना के प्रयासों का उल्लेख कीजिए।
निजी पत्रों और आत्मकथाओं से किसी व्यक्ति के बारे में क्या पताचलता है ? ये स्रोत सरकारी ब्योरों से किस तरह भिन्न होते हैं ?
महात्मा गांधी की डांडी यात्रा कब आरम्भ हुई ?
(अ) 12 मार्च, 1930 ई०
(ब) 12 अप्रैल, 1931 ई०
(स) 13 मार्च, 1931 ई०
(द) 14 मार्च, 1932 ई०
मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?
(अ) 1907 ई० (ब) 1908 ई०
(स) 1906 ई० (द) 1909 ई०
किस अधिवेशन में कांग्रेस और मुस्लिम लीग में समझौता हुआ था ? 1
(अ) लखनऊ (ब) सूरत
(स) लाहौर (द) बम्बई
मुस्लिम लीग ने सीधी कार्यवाही दिवस कब मनाया ? 1
(अ) 16 अगस्त, 1944 ई० (ब) 16 अगस्त, 1945 ई०
(स) 14 अगस्त, 1947 ई० (द) 16 अगस्त, 1946 ई०
महात्मा गाँधी ने “व्यक्तिगत सत्याग्रह” कब आरम्भ किया ? 1
(अओ 1942 ई० में (ब) 1940 ई० में
(स) 1941 ई० में (द) 1943 ई० में
मुस्लिम साम्प्रदायिकता के उदय का मुख्य कारण था :
(अ) वहाबी आन्दोलन
(ब) सर सय्यद अहमद खाँ द्वारा सांप्रदायिक प्रचार
(स) अंग्रेजों की 'फूट डालो और राज करो” नीति
(द) उपरोक्त सभी
किस दल ने भारत छोड़ो आन्दोलन” का विरोध किया ? 1
(अ) समाजवादी (ब) सी० पी० एम०
(स) मुस्लिम लीग (द) कांग्रेस
मुस्लिम लीग तथा कांग्रेस में समझौता हुआ : 1
(अ) 1916 ई० में (ब) 1917 ई० में
(स) 1918 ई० में (द) 1920 ई० में
1916 ई० में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच हुए समझौते का नाम है : 1
(अ) आगरा पैक्ट (ब) कराची पैक्ट
(स) लखनऊ पैक्ट (द) लाहौर पैक्ट
स्वराज पार्टी! का गठन किसने किया था ? 1
(आओ) महात्मा गॉधी (ब) सरदार पटेल
(स) सी० आर० दास (द) पंडित जवाहरलाल नेहरू
गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण कब हुआ था ? 1
(अ) 1911 ई० में (ब) 1875 ई० में
(स) 1905 ई० में (द) 1900 ई० में
गाँधी इरविन पैक्ट कब हस्ताक्षरित हुआ ? 1
(अ) 1930 ई० में (ब) 1931 ई० में
(स) 1932 ई० में (द) 1933 ई० में
महात्मा गॉधी किस भाषा को राष्ट्रीय भाषा” बनाने के पक्ष में थे ?1
(अ) हिन्दी (ब) उर्दू
(स) हिन्दुस्तानी (द) संस्कृत
मुस्लिम लीग ने 'सीधी कार्यवाही दिवस” मनाया : 1
(4) 16 अगस्त, 1946 ई० को
(ब) 16 अगस्त, 1945 ई० को
(स) 14 अगस्त, 1947 ई० को
(द) 16 अगस्त, 1944 ई० को
“कम्युनल अवार्ड” का निर्णय किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने दिया था ? 1
(अ) चर्चित
(ब) रैम्से मैकूडोनाल्ड
(स) एटली
(द) पामर्स्टन
कैबिनेट मिशन” ने अपनी योजना की घोषणा कब की थी ? 1
(अ) 1945 ई० में (ब) 1947 ई० में
(स) 1944 ई० में (द) 1946 ई० में
“अखिल भारतीय हिन्दू महासभा” की स्थापना कब ee tet
(अ) 1916 ई० में
(ब) 1915 ई० में
(स) 1917 ई० में
(द) 1918 ई० में
किस पार्टी ने भारत छोड़ो आन्दोलन” का विरोध किया था ? 1
(अ) कांग्रेस
(ब) मुस्लिम लीग
(स) समाजवादी
(द) इनमें से कोई नहीं
मुस्लिम साम्प्रदायिकता के उदय का मुख्य कारण था : 1
(अ) वहाबी आन्दोलन
(ब) सर सैयद अहमद खान द्वारा सांप्रदायिक प्रचार
(स) अंग्रेजों की 'फूट डालो राज करो” की नीति
(द) उपरोक्त सभी
. “रो या मरो” का नारा किसने दिया था ? 1
(A) सरदार पटेल
(3) महात्मा गाँधी
(2) Yo जवाहर लाल नेहरू
जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड कब घटित हुआ था ? 1
(A) 13 अप्रैल, 1920 ई० को (3) 11 अप्रैल, 1921 ई० को
(0) 13 अप्रैल, 1919 ई० को (D) 13 अप्रैल, 1922 ई० को
गाँधीजी ने “नमक कानून” कब तोड़ा था ? 1
(A) 6 अप्रैल, 1930 ई० को (8) 3 अप्रैल, 1929 ई० को
(C) 6 अप्रैल, 1931 ई० को (D) 13 मार्च, 1929 ई० को
चौरी-चौरा” घटना कब हुई थी ? 1
(A) फरवरी, 1922 ई० में (B) मार्च, 1923 ई० में
(C) जनवरी, 1924 ई० में (D) फरवरी, 1925 ई० में
गाँधीजी + ‘cist Ger’ कहाँ से आरम्भ की ? 1
(A) साबरमती आश्रम से (3) दांडी से
(2) काटियावाड़ से (2) सूरत से
When the 'Poona Pact' was signed ?
(A) In 1930 AD (B) In 1931 AD
(C) In 1932 AD (D) In 1934 AD
महात्मा गॉधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ? 1
(A) विनोबा भावे (3) रवीद्धनाथ टैगोर
(2) गोपाल कृष्ण गोखले (2) इनमें से कोई नहीं
. खुदाई खिदमतदार सेना” का गठन किसने किया था ? 1
(A) महात्मा गाँधी ने (3) अब्दुल गफ्फार खाँ ने
(2) सर सैय्यद अहमद खाँ ने (2) दादा भाई नौरोजी ने
लाला लाजपत राय की मृत्यु कब हुई थी ? 1
(A) 1928 ई० में (B) 1940 ई० में
(0) 1927 ई० में (0) 1942 ई० में
“करो या मरो” का नारा किसने दिया था ? 1
(A) जवाहर लाल नेहरू (3) सुभाषचन्ध बोस
(2) महात्मा गाँधी (D) सी० आर० दास
प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस” का आहवान किया : 1
(0) हिन्दू महासभा ने (3) कांग्रेस ने
(C) अकाली दल ने (0) मुस्लिम लीग ने
'हरिजन” नामक अखबार निकाला : 1
(A) जवाहरलाल नेहरू ने (B) महात्मा गाँधी ने
(2) मुहम्मद अली जिन््नाह ने (0) डॉ० अम्बेडकर ने
महात्मा गाँधी ने पहला किसान आन्दोलन कहाँ शुरू किया था ? 1
(A) बारदोली (8) वर्धा
(0) खेड़ा (0) चंपारण
द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष शुरू हुआ ? 1
(A) 1935 (B) 1937
(C) 1939 (D) 1945
0 Comments