अथवा प्रेषक हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन खोला जाये माध्यम माननीय कैप्टन कैथल अम्बाला रिवाड़ी गन्नौर सोनीपत सौंपने सरकार के प्रभावी नेताओं के मांगें को हटाकर सूचि जारी की जाये बारे विभागीय आदेश जारी किये जाएं जल्द से जल्द को समय देकर मांगों को पूरा किया जाये पूर्व की भांति कि जाये पर दी
प्रेषित माननीय शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार विधायक हल्का नलवा हिसार का निम्नलिखित हैं वहीं
विषय मास्टर वर्ग के हितों कि अनदेखी पर प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन देने बारे प्रारंभिक ज्यादातर
महोदया हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन अकारण किसी आंदोलन के पक्ष में नहीं है हमारा एक जिम्मेवार संगठन जो छात्र हित व जनहित की चिंता वर्गीय हितों से ऊपर रखता है यही कारण है की एसोसिएशन ने मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के बहिष्कार न करने का फैसला लिया है जबकि एक संगठन ने प्रत्येक सेमेस्टर के मुल्यांकन कार्य के बहिष्कार करने का फैशन बना रखा है लेकिन हितो कि अनदेखी को देखते हुए एसोसिएशन ने 30 नवम्बर 2013 को झज्जर में राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का अनशन व 1 दिसंबर को झज्जर में सांकेतिक प्रदर्शन का फैसला लिया व इसके बाद दिनांक को क्रमशः कांग्रेस के मुख्य नेताओं के निवास स्थान पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे नेता के नाम श्री सम्पत सिंह रणदीप सिंह सुरजेवाला विनोद शर्मा केप्टन अजय सिंह यादव कुलदीप शर्मा को उनके निवास स्थान पर ज्ञापन सौंपेंगे इसी कड़ी में 8 दिसंबर 2013 को सम्पत सिंह को ज्ञापन सौंपा गया कारण निम्न है
निम्न कारणों
1 वर्ष 2008 -2009 के बाद हाई स्कूल हेडमास्टर व प्राध्यापक पदों पर पदोन्नति नहीं की गयी है साथ में पदोन्नति में अध्यापन विषय की असवैधानिक शर्त भी थोंप दी है
2 सरकार ने 5548 मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक के पदों को सर्जित कर दिया तथा मौलिक शिक्षा निदेशालय ने लगभग 5000 पद पदोन्नति से भर दिए वित विभाग की स्वीकृति के बावजूद डी डी पॉवर व अन्य कार्य क्षेत्र तय नहीं किये है इन मुख्याध्यापकों से वांछित कार्य नहीं लिए जा रहा है जबकि ये मुख्याध्यापक विभाग में RTE को लागु करने के लिए लगाये गए है
3 मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की ग्रेड पे 4800 रु है शिक्षा विभाग ने 4800 ग्रेड पे में प्राध्यापक /PGT अधीक्षक व हरियाणा सरकार के अंतर्गत 4800 ग्रेड पे में आने वाले सभी पद द्वितीय श्रेणी में रखे हैं तो
मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक को तृतीय श्रेणी में रखने का भेदभाव क्यों
4 बार बार देखा गया है कि हसला के साथ मीटिंग करवाकर पक्ष सुना जाता है जबकि अन्य संगठनों को अनसुना किया जाता है हसला के साथ पिछले दो साल आठ बार मीटिंग कि गयी हैं जबकि अन्य संगठनो के साथ एक बार भी मीटिंग कर पक्ष सुनने का कार्य नहीं किया है
5 शिक्षा विभाग द्वारा केवल प्राध्यापक /PGT की ग्रेड पे को 4800 से बढ़ा कर 5400 करने की सिफारिश की गयी अन्य शिक्षक वर्गों की अनदेखी की गयी मास्टर वर्ग की भी ग्रेड पे बढाकर 4600 से 5200 तथा JBT वर्ग की 4200 से बढाकर 4800 की सिफारिश की जानी चाहिए हसला के उस दावे में कोई दम नहीं है जिसमे कहा जा रहा है कि 2000 रु अंतरिम राहत के बाद प्राध्यापक का वेतनमान मास्टर से कम हो गया है मास्टर का 2000 रु अंतरिम राहत समेत कुल प्रांरम्भ वेतन 32160 है जबकि प्राध्यापक का वेतन बिना अंतरिम राहत के 34280 रु है इस प्रकार प्राध्यापक का वेतन मास्टर से 2120 रु अधिक है विस्तृत मांग पत्र संलग्न है
6 आज प्रदेश में एक भी ऐसा प्रधानाचार्य नहीं है जो मास्टर से हैडमास्टर की पदोन्नति के माध्यम से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत हुआ हो जबकि प्राध्यापक अपने सेवा काल 8-8 पदोन्नतियाँ पा रहा है आज प्राध्यापक पदोन्नति के माध्यम से संयुक्त निदेशक पद तक पहुँचे हुए है अतः प्राध्यापकों की पदोन्नतिका कोटा बढ़ाने की मांग तर्कहीन है विस्तृत मांग पत्र संलग्न है
7 ACP शक्तियाँ जिला स्तर से निदेशालय स्तर पर करने से हजारों मास्टरों के ACP मामले लंबित है ऐसे में आंदोलन नहीं तो और क्या होगा जबकि एसोसिएशन के पक्ष को सुना ही नहीं जा रहा है
8 मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की ACR बारे BEEO को लिखने का अधिकार दिया जाये विभाग द्वारा हाई स्कूल मुख्याध्यापक या प्रधानाचार्य को अधिकृत किया है विभाग के आदेश स्वतन्त्र मिडल स्कूल में लागू नहीं हो सकते वहीँ प्रदेश के ज्यादतर हाई स्कूलों में मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक ही DDO वहाँ पर ये आदेश लागु नहीं हो सकते अतः एकरूपता बनाए रखते हुए निम्न पैटर्न अपनाया जाए
निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी TGT को कालेज प्राध्यापक पद पर पदोन्नति का रास्ता
सेवा में
विषय हरियाणा मास्टर वर्ग एसो0 की निम्न मांगो का शीघ्र समाधान करने की अपील व एसोसिएशन के आन्दोलनो की सूचना
माध्यम अनशन स्पष्ट द्वितीय पदोन्नति प्रधान हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन
श्री मान जी ,
हरियाणा मास्टर वर्ग एसो0 निम्न मांगों का समाधान शीघ्र बातचीत के माध्यम से चाहती है
1 - (क रेसनलाईज़ेशन बारे - इस विषय बारे एसो0 पूर्व स्टैण्ड को दोहराती है, जिसके अनुसार कक्षा 5 -8 कार्यभार टी. जी. टी. के कार्यभार में जोड़ा जाए कक्षा का आकार आर. टी. ईं. के अनुसार 35 छात्रों से बड़ा न किया जाए, 5 से 8 कक्षा का कार्यभार केवल टी. जी. टी. के पास होना चाहिए तथा 36 छात्र होते ही दूसरा सेक्शन बनाया जाए
(ख ) विषयवार साप्ताहिक पीरियड पहले की तरह 7 व 8 प्रति सप्ताह रखे जाए
2 - पी. जी. टी. पदोनति - रेसनलाईज़ेशन से पहले विषय की शर्त हटाकर पी. जी. टी. पदो पर पदोनति की जाए तथा पी. जी. टी. के सभी विषयों में पदोनति कोटा तय किया जाए
3 - मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक बारे -
क - मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापक दिवितीय श्रेणी का दर्ज़ा दिया जाए
ख - मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापको को आहरण - वितरण अधिकार शीघ्र दिया जाए
ग - मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापको का कार्यक्षेत्र स्पस्ट करते हुए एक विभागीय पत्र जारी किया जाए
4 - ए. सी. पी. बारे - टी. जी. टी. की ए. सी. पी. की शक्तिया जिला स्तर पर दी जाए क्योंकि पहले ही बड़ी संख्या मे ए. सी. पी. के मामले निदेशालय स्तर पर महीनो से अटके पड़े है तथा ए. सी. पी. 8, 16, 24 वर्ष में ड देने पर ए. सी. पी. के मामलो की संख्या बहुत बढ़ गयी है
5 - हाई स्कूल हेडमास्टरों की पदोनति - मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापको की नियमानुसार वरिष्ठता सूची बनाकर वर्ष 2012 के सेवा नियम अनुसार पदोनति कर सभी रिक्त पद भरे जाए
6 - मेवात में कार्यरत स्टेट कैडर के टी. जी. टी. शिक्षको को उनके मूल स्टेट कैडर की परिधि में लाया जाए
7 -आन्दोलन के कार्यक्रम - बातचीत के माध्यम से समाधान न होने की स्थिति में प्रथम चरण में 24 अप्रैल 2014 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे दूसरे चरण में 27 अप्रैल 2014 को मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर ज्ञापन दिया जाएग़ा 04 मई 2014 को झज्जर में शिक्षामंत्री निवास पर सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा 18 मई 2014 से झज्जर में शिक्षामंत्री निवास पर अनिश्चित कालीन धरना व् अनसन शुरू किया जाएगा ।
गृहीतावकाश
सेवा में
principal
g.s.s.s muklan
विषय - रोशनलाल लिपिक g.s.s.s.muklan के बारे में प्रमोशन के बारे में
महोदय ,
मैं रोशनलाल लिपिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुकलान हिसार -II (जिला हिसार ) में कार्यरत हूँ। मैने 4 /7 /1997 में राजकीय महाविद्यालय हिसार में लिपिक के पद पर अगेंस्ट एक्स ग्रेसिया रेगूलर ज्वाइन किया था। आज तक मेरा असिस्टेंट के पद पर पदोन्ति नहीं हुईं जबकि मेरे से जुनियर डिप्टी सुप्रीडेन्ट बन गए है। अभी दो list जारी हुई है 1991 में लगे हुए Sr No 500 तक के असिस्टेंट बना दिए है। मेरा 80 वा है जबकि मेरी जन्म तिथि २/४/1957 है और 11 महीने में रिटायरमेंट होनी है। अब भी अगर कार्यवाही नहीं होती है तो मजबुरन कोर्ट केस करना पड़ेगा।
हमारे घरेलू सहायक
नाम : जतिन
कक्षा : 4th
सैक्शन : गुलाब
रोल नम्बर :
प्रेषित माननीय शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार विधायक हल्का नलवा हिसार का निम्नलिखित हैं वहीं
विषय मास्टर वर्ग के हितों कि अनदेखी पर प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन देने बारे प्रारंभिक ज्यादातर
महोदया हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन अकारण किसी आंदोलन के पक्ष में नहीं है हमारा एक जिम्मेवार संगठन जो छात्र हित व जनहित की चिंता वर्गीय हितों से ऊपर रखता है यही कारण है की एसोसिएशन ने मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के बहिष्कार न करने का फैसला लिया है जबकि एक संगठन ने प्रत्येक सेमेस्टर के मुल्यांकन कार्य के बहिष्कार करने का फैशन बना रखा है लेकिन हितो कि अनदेखी को देखते हुए एसोसिएशन ने 30 नवम्बर 2013 को झज्जर में राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का अनशन व 1 दिसंबर को झज्जर में सांकेतिक प्रदर्शन का फैसला लिया व इसके बाद दिनांक को क्रमशः कांग्रेस के मुख्य नेताओं के निवास स्थान पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे नेता के नाम श्री सम्पत सिंह रणदीप सिंह सुरजेवाला विनोद शर्मा केप्टन अजय सिंह यादव कुलदीप शर्मा को उनके निवास स्थान पर ज्ञापन सौंपेंगे इसी कड़ी में 8 दिसंबर 2013 को सम्पत सिंह को ज्ञापन सौंपा गया कारण निम्न है
निम्न कारणों
1 वर्ष 2008 -2009 के बाद हाई स्कूल हेडमास्टर व प्राध्यापक पदों पर पदोन्नति नहीं की गयी है साथ में पदोन्नति में अध्यापन विषय की असवैधानिक शर्त भी थोंप दी है
2 सरकार ने 5548 मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक के पदों को सर्जित कर दिया तथा मौलिक शिक्षा निदेशालय ने लगभग 5000 पद पदोन्नति से भर दिए वित विभाग की स्वीकृति के बावजूद डी डी पॉवर व अन्य कार्य क्षेत्र तय नहीं किये है इन मुख्याध्यापकों से वांछित कार्य नहीं लिए जा रहा है जबकि ये मुख्याध्यापक विभाग में RTE को लागु करने के लिए लगाये गए है
3 मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की ग्रेड पे 4800 रु है शिक्षा विभाग ने 4800 ग्रेड पे में प्राध्यापक /PGT अधीक्षक व हरियाणा सरकार के अंतर्गत 4800 ग्रेड पे में आने वाले सभी पद द्वितीय श्रेणी में रखे हैं तो
मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक को तृतीय श्रेणी में रखने का भेदभाव क्यों
4 बार बार देखा गया है कि हसला के साथ मीटिंग करवाकर पक्ष सुना जाता है जबकि अन्य संगठनों को अनसुना किया जाता है हसला के साथ पिछले दो साल आठ बार मीटिंग कि गयी हैं जबकि अन्य संगठनो के साथ एक बार भी मीटिंग कर पक्ष सुनने का कार्य नहीं किया है
5 शिक्षा विभाग द्वारा केवल प्राध्यापक /PGT की ग्रेड पे को 4800 से बढ़ा कर 5400 करने की सिफारिश की गयी अन्य शिक्षक वर्गों की अनदेखी की गयी मास्टर वर्ग की भी ग्रेड पे बढाकर 4600 से 5200 तथा JBT वर्ग की 4200 से बढाकर 4800 की सिफारिश की जानी चाहिए हसला के उस दावे में कोई दम नहीं है जिसमे कहा जा रहा है कि 2000 रु अंतरिम राहत के बाद प्राध्यापक का वेतनमान मास्टर से कम हो गया है मास्टर का 2000 रु अंतरिम राहत समेत कुल प्रांरम्भ वेतन 32160 है जबकि प्राध्यापक का वेतन बिना अंतरिम राहत के 34280 रु है इस प्रकार प्राध्यापक का वेतन मास्टर से 2120 रु अधिक है विस्तृत मांग पत्र संलग्न है
6 आज प्रदेश में एक भी ऐसा प्रधानाचार्य नहीं है जो मास्टर से हैडमास्टर की पदोन्नति के माध्यम से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत हुआ हो जबकि प्राध्यापक अपने सेवा काल 8-8 पदोन्नतियाँ पा रहा है आज प्राध्यापक पदोन्नति के माध्यम से संयुक्त निदेशक पद तक पहुँचे हुए है अतः प्राध्यापकों की पदोन्नतिका कोटा बढ़ाने की मांग तर्कहीन है विस्तृत मांग पत्र संलग्न है
7 ACP शक्तियाँ जिला स्तर से निदेशालय स्तर पर करने से हजारों मास्टरों के ACP मामले लंबित है ऐसे में आंदोलन नहीं तो और क्या होगा जबकि एसोसिएशन के पक्ष को सुना ही नहीं जा रहा है
8 मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की ACR बारे BEEO को लिखने का अधिकार दिया जाये विभाग द्वारा हाई स्कूल मुख्याध्यापक या प्रधानाचार्य को अधिकृत किया है विभाग के आदेश स्वतन्त्र मिडल स्कूल में लागू नहीं हो सकते वहीँ प्रदेश के ज्यादतर हाई स्कूलों में मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक ही DDO वहाँ पर ये आदेश लागु नहीं हो सकते अतः एकरूपता बनाए रखते हुए निम्न पैटर्न अपनाया जाए
निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी TGT को कालेज प्राध्यापक पद पर पदोन्नति का रास्ता
सेवा में
विषय हरियाणा मास्टर वर्ग एसो0 की निम्न मांगो का शीघ्र समाधान करने की अपील व एसोसिएशन के आन्दोलनो की सूचना
माध्यम अनशन स्पष्ट द्वितीय पदोन्नति प्रधान हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन
श्री मान जी ,
हरियाणा मास्टर वर्ग एसो0 निम्न मांगों का समाधान शीघ्र बातचीत के माध्यम से चाहती है
1 - (क रेसनलाईज़ेशन बारे - इस विषय बारे एसो0 पूर्व स्टैण्ड को दोहराती है, जिसके अनुसार कक्षा 5 -8 कार्यभार टी. जी. टी. के कार्यभार में जोड़ा जाए कक्षा का आकार आर. टी. ईं. के अनुसार 35 छात्रों से बड़ा न किया जाए, 5 से 8 कक्षा का कार्यभार केवल टी. जी. टी. के पास होना चाहिए तथा 36 छात्र होते ही दूसरा सेक्शन बनाया जाए
(ख ) विषयवार साप्ताहिक पीरियड पहले की तरह 7 व 8 प्रति सप्ताह रखे जाए
2 - पी. जी. टी. पदोनति - रेसनलाईज़ेशन से पहले विषय की शर्त हटाकर पी. जी. टी. पदो पर पदोनति की जाए तथा पी. जी. टी. के सभी विषयों में पदोनति कोटा तय किया जाए
3 - मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक बारे -
क - मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापक दिवितीय श्रेणी का दर्ज़ा दिया जाए
ख - मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापको को आहरण - वितरण अधिकार शीघ्र दिया जाए
ग - मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापको का कार्यक्षेत्र स्पस्ट करते हुए एक विभागीय पत्र जारी किया जाए
4 - ए. सी. पी. बारे - टी. जी. टी. की ए. सी. पी. की शक्तिया जिला स्तर पर दी जाए क्योंकि पहले ही बड़ी संख्या मे ए. सी. पी. के मामले निदेशालय स्तर पर महीनो से अटके पड़े है तथा ए. सी. पी. 8, 16, 24 वर्ष में ड देने पर ए. सी. पी. के मामलो की संख्या बहुत बढ़ गयी है
5 - हाई स्कूल हेडमास्टरों की पदोनति - मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापको की नियमानुसार वरिष्ठता सूची बनाकर वर्ष 2012 के सेवा नियम अनुसार पदोनति कर सभी रिक्त पद भरे जाए
6 - मेवात में कार्यरत स्टेट कैडर के टी. जी. टी. शिक्षको को उनके मूल स्टेट कैडर की परिधि में लाया जाए
7 -आन्दोलन के कार्यक्रम - बातचीत के माध्यम से समाधान न होने की स्थिति में प्रथम चरण में 24 अप्रैल 2014 को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे दूसरे चरण में 27 अप्रैल 2014 को मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर ज्ञापन दिया जाएग़ा 04 मई 2014 को झज्जर में शिक्षामंत्री निवास पर सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा 18 मई 2014 से झज्जर में शिक्षामंत्री निवास पर अनिश्चित कालीन धरना व् अनसन शुरू किया जाएगा ।
गृहीतावकाश
सेवा में
principal
g.s.s.s muklan
विषय - रोशनलाल लिपिक g.s.s.s.muklan के बारे में प्रमोशन के बारे में
महोदय ,
मैं रोशनलाल लिपिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुकलान हिसार -II (जिला हिसार ) में कार्यरत हूँ। मैने 4 /7 /1997 में राजकीय महाविद्यालय हिसार में लिपिक के पद पर अगेंस्ट एक्स ग्रेसिया रेगूलर ज्वाइन किया था। आज तक मेरा असिस्टेंट के पद पर पदोन्ति नहीं हुईं जबकि मेरे से जुनियर डिप्टी सुप्रीडेन्ट बन गए है। अभी दो list जारी हुई है 1991 में लगे हुए Sr No 500 तक के असिस्टेंट बना दिए है। मेरा 80 वा है जबकि मेरी जन्म तिथि २/४/1957 है और 11 महीने में रिटायरमेंट होनी है। अब भी अगर कार्यवाही नहीं होती है तो मजबुरन कोर्ट केस करना पड़ेगा।
प्राथी
रोशनलाल लिपिक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुकलान हिसार -II
हमारे घरेलू सहायक
नाम : जतिन
कक्षा : 4th
सैक्शन : गुलाब
रोल नम्बर :
0 Comments